*कालाबाजारी के लिए जा रहे सरकारी खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा*

*कालाबाजारी के लिए जा रहे सरकारी खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के हरदैया भटपुरवा गांव में मंगलवार भोर बिकने जा रहे सरकारी राशन के 50 बोरी गेहूं व चावल को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कोटेदार के घर के बाहर से कब्जे में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से राशन बेचने जा रहे आरोपियों में हड़कंप मच गया। राशन ले जा रहे आरोपी पिकप छोड़ भाग निकले। लेकिन पुलिस ने पिकअप के चालक राज कुमार को हिरासत में लिया है। मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के हरदैया भटपुरवा गांव के कोटेदार के घर से राशन का गेहूं-चावल पिकप में भरकर बिकने जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बना ली। पुलिस के साथ ही मीडिया को भी जानकारी दे दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कोटेदार के घर से थोड़ी दूर बाहर पिकप में खुला और कुछ बोरो में गेहूं और चावल भरा मिला। पुलिस को देख आरोपी भाग निकले लेकिन वाहन चालक पकड़ में आ गया। पुलिस ने अनाज लदे वाहन को कब्जे में ले लिया। सुबह पुलिस द्वारा सप्लाई विभाग को सूचित किया गया। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक हरिवंश यादव ने थाने पर पहुंचकर खाद्यान्न की जांच की। उन्होंने बताया कि संबंधित के खिलाफ लिखा पढ़ी की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment