यहां तो कच्ची शराब माफियाओं में मची हुई है खलबली स्थानीय पुलिस का चल रहा है चाबुक फिर गिरफ्तार हुआ कच्ची शराब माफिया 40 लीटर जहरीली शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत सो रहा है आबकारी महकमा

यहां तो कच्ची शराब माफियाओं में मची हुई है खलबली स्थानीय पुलिस का चल रहा है चाबुक फिर गिरफ्तार हुआ कच्ची शराब माफिया 40 लीटर जहरीली शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत सो रहा है आबकारी महकमा

 

 

 

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां तो कच्ची शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है कुछ तो थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे के खौफ से यह धंधा छोड़ रहे हैं तो कुछ शराब माफियाओं पर थाना अध्यक्ष का चाबुक चल रहा है प्रतिदिन इन शराब माफियाओं का पकड़े जाना व अवैध जहरीली शराब बरामद होना आबकारी महकमा को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है बता दे 16 .5. 2022 को उच्च स्तरीय पुलिस प्रशासन के आदेश अनुपालन के क्रम में इटियाथोक थाने के थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व मैं कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध धड़क का अभियान चलाया गया थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश राय कांस्टेबल सत्यव्रत यादव कांस्टेबल अजीत सिंह कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह कांस्टेबल मोहित गौर कांस्टेबल रणजीत यादव समेत करीब आधा दर्जन पुलिस के जवानों ने शिव प्रसाद सोनकर पुत्र सतनारायण निवासी ग्राम पंडित पुरवा मौजा सर कांड थाना इटियाथोक व गामा प्रसाद पुत्र शेष राम निवासी विसावा मौजा विजय गढ़वा थाना इटियाथोक को करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है बता दें पकड़े गए इन माफियाओं पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है अब कहना यह भी जरूरी है कि जहां एक और स्थानीय पुलिस का इन कच्ची शराब माफियाओं पर चाबुक चल रहा है तो वही आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है आखिर कुटीर उद्योग का यह काला धंधा किसके शह पर चल रहा था यह जांच करने में ही पता चलेगा

Related posts

Leave a Comment