*ननिहाल में किशोरी ने लगाई फांसी, छाया मातम*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, थाना क्षेत्र के परसिया गूदर गांव में एक किशोरी नें संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की खुदकसी। घटना सोमवार भोर की बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के उपरांत पीएम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका साधना (15) पुत्री रमेश कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत भटपी थाना खरगूपुर जनपद गोंडा की मूल निवासी हैं। इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया गुदर गांव स्थित अपने मामा के घर रहकर पठन-पाठन का कार्य रही थी। रविवार को ननिहाल में पढ़ाई लिखाई को लेकर किशोरी से स्वजनों की बहस हो गई। कहासुनी से क्षुब्द होकर किशोरी नें सोमवार भोर में घर के बाहर स्थित मडहे में लगे बांस के सहारे दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर खुदकसी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।