*कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर*

*कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर*

 

 

*अति विशिष्टअतिथि रहे अमित सिंह आई.एफ.एस. एवं विशिष्ट अतिथि रहे आलोक जिंदल*

 

 

मिहींपुरवा/बहराइच

तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरहना में स्थित श्री दीप नारायण तूफानी दास इंटर कॉलेज का बहुत ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर एवं अति विशिष्ट अतिथि रहे अमित सिंह आई.एफ.एस. एवं विशिष्ट अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल l

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया अभिनय से सबका दिल जीत लिया कार्यक्रम के दौरान विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन होता है शिक्षा से ही मनुष्य का संपूर्ण विकास संभव है एवं इस विद्यालय के बच्चों के भविष्य को अग्रसर बनाने में सदैव तत्पर रहूंगी साथ ही विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल जी द्वारा विद्यालय के टॉप टेन बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं मेडल पहनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया l *टॉप टेन बच्चे कुछ इस प्रकार है, सिराज अहमद,अजय जयसवाल,सत्य प्रकाश,करीम अली आशीष कुमार मौर्य, मानसी मौर्य राजकुमारी, नेहा कुमारी मौर्य सालिम अहमद, रियाज अली* विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह बच्चे एक छोटी सी जगह से निकलकर देश विदेश में अपने क्षेत्र और अपने समाज का नाम रोशन करें मैं सदैव बच्चों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और विद्यालय के विकास में हर संभव प्रयास करूंगा l विद्यालय के संस्थापक जवाहर लाल कुशवाहा ने कहा कि मैं अपने बच्चों सर्वांगीण विकास के लिए सदैव विद्यालय परिवार अग्रसर रहेगा l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संस्थापक जवाहर लाल कुशवाहा कोषाध्य्ष उपेन्द्र चन्द्र मौर्य, अरविंद कुमार,काशिफ,शिवांकर सिंह,सत्यप्रकाश कुशवाहा,उमेश सिंह, संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर डी कुमार चौरसिया, रमेश कुमार शाक्य तथा भारी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे l

Related posts

Leave a Comment