गैंगस्टर मामले में इनामी दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

गैंगस्टर मामले में इनामी दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

 

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा,शनिवार स्थानीय पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। थाना क्षेत्र के धर्मेई गांव निवासी व गैंगस्टर मामले में वांछित/पच्चीस पच्चीस हजार के इनामियां दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा वांछित /फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुपालन में शनिवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल अभिमन्यु गुप्ता, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, जगदीश कुमार, बालेश्वर, सुनील कुमार यादव के साथ मेरे नेतृत्व में वांछित आरोपियों की तलाशी में निकले हुए थे, इसी बीच मुखबिर खास के जरिए दूरभाष पर सूचना मिली कि आरोपी जुम्मन पुत्र हुसैन बख्श व यासीन उर्फ हसीब पुत्र करीम बख्श निवासी धर्मेई थाना इटियाथोक जनपद गोंडा क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर बताए गए नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी जामा तलाशी की तो उनके पास से 2 अदद अवैध तमंचा व दो अदत जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराध एवं अपराधियों से गहरा नाता रहा है। स्थानीय थाने में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, यूपी गैंगस्टर एक्ट पहले से पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा उपरोक्त आरोपियों के ऊपर 25-25 का इनाम घोषित किया गया था

Related posts

Leave a Comment