*शादी का प्रस्ताव लड़की के परिवार वालों ने मना करने पर सिरफिरे आशिक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग*

*शादी का प्रस्ताव लड़की के परिवार वालों ने मना करने पर सिरफिरे आशिक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर सिरफिरे आशिक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग बचाने गए लोग आग की चपेट में झुलसे आनन-फानन में लोगों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया आपको बताते चलें कि घटना थाना मोतीगंज के अंतर्गत ग्राम अचलपुर गांव में 13 तारीख शाम लगभग 11:00 बजे रात्रि में सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त महेश कश्यप के घर आया था महेश की बहन से फोन पर बातचीत करता था शादी का प्रस्ताव लड़की के परिवार वालों पास रखा लड़की ने परिवार वालों ने मना कर दिया जिससे क्षुब्ध हो कर विमल किशोर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली जलने लगा बचाने के लिए लड़की के मां बाप भाई दौड़े बचाने का प्रयास किया आग की लपट से खुद महेश काफी जल गए पिता रामनाथ मां जल गई झुलस गई आनन-फानन में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां पर विमल किशोर की इलाज दौरान मृत हो गई वही लड़की के पिता रामनाथ कश्यप लड़का महेश कश्यप व लड़की की मां उर्मिला कश्यप जिला अस्पताल में भर्ती है इलाज चल रहा है वही लड़की नंदिनी हाथ में जल गई है जो घर पर है गांव में खबर को सुनते लोग चर्चा का विषय बना हुआ है घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में देखने पहुंचे सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम नगर कोतवाल पंकज सिंह घटना के बारे में ली जानकारी मृतक विमलेश किशोर के जीजा ने बताया कि रात में 10:30 बजे फोन करके विमलेश ने अपनी बहन को बताया कि हमें यह लोग मार डालेंगे हमें बचा लो विष्णु शशि उनके पिता के ऊपर थाने में मुकदमा जरूर लिखा देना खबर सुनते ही हम लोग लखनऊ से हम लोग छोटे भाई गोंडा पहुंचे तो जानकारी मिली कि विमल किशोर की मृत्यु हो गई वह मर चुके हैं पुलिस पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा रही है थाने में देंगे तहरीर देंगे विष्णु कश्यप ने बताया कि मेरे छोटे भाई महेश कश्यप से विमले किशोर लखनऊ में दोस्ती थी लखनऊ के कमरे पर आते जाते थे मेरी बहन लखनऊ हाई महेश के पास रहती थी वही फोन पर बातचीत होती रही कल मेरे घर शाम को आए घर में नंदनी से शादी का प्रस्ताव रखा जिससे घर वालों ने मना कर दिया खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा दौड़ा मेरे भाई महेश को पकड़ लिया महेश जलने लगे मेरी मां मेरे पिताजी बचाने पहुंचे वह भी जल गए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है वही विमले किशोर की मृत्यु हो गई और लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वही मीडिया से बात करते हुए सी ओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि विमल किशोर पुत्र मुरारी लाल उम्र 25 वर्ष मूलपता- ग्राम सलीमपुर भटासा जिला फरूखाबाद, वर्तमान पता- ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ जो कि अपने मित्र महेश पुत्र रामनाथ कश्यप निवासी अचलपुर जनपद गोण्डा की बहन के साथ शादी के लिए बात करने हेतु आया था मित्र के परिजनों द्वारा शादी के लिए इनकार करने पर विमल किशोर द्वारा क्षुब्ध होकर अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया ,लड़की के परिजनों द्वारा आग को बुझाकर का प्रयास किया जिसमें महेश व महेश की माँ काफी जल गये व महेश के पिता व बहन नन्दनी भी आंशिक रूप से जल गये। सभी को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहाँ पर विमल किशोर को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज चल रहा है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है

विजुअल

सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम की बाइट

मृतक लड़के विमल किशोर के जीजा की बाइट

जिला अस्पताल में भर्ती महेश के भाई विष्णु कश्यप की बाइट

Related posts

Leave a Comment