*थाना समाधान दिवस में 29 मामलों में 8 का मौके पर हुआ निस्तारण*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना अध्यक्ष करूणाकर पांडे की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक सहित हल्का लेखपाल व उप निरीक्षकगण मौजूद रहे। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने राजस्व निरीक्षक बैकुंठ नाथ तिवारी के साथ दूरदराज क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और राजस्व से संबंधित मामलों में हल्का लेखपाल व हल्का प्रभारी की संयुक्त टीम से मौका मुआयना के उपरांत मामले का निर्धारित समयावधि में संतोषजनक तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान पटल पर कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें पुलिस से संबंधित 6 व राजस्व से 23 शिकायती पत्र मिले। 8 मामले का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। 8 मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जांच पड़ताल के लिए रवाना हुई। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित को रिसीव करा कर मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।