*हेडलाइन,,, , जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत ग्राम सभा डिहीवा से बड़ी खबर*।

*हेडलाइन,,, , जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत ग्राम सभा डिहीवा से बड़ी खबर*।

 

*प्राइवेट लाइनमैन के घर के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत*

 

*विवरण*,,,,, कोतवाली नानपारा के ग्राम सभा धनौली डिहवा के निवासी बबलू उर्फ बुधराम पुत्र घसीटे था शनिवार को गांव में एचटी लाइन सही कर रहा था इसके बाद में विद्युत उप केंद्र मटेरा से बिजली सप्लाई शुरू कर दीजिए जिससे बबलू उर्फ घसीटे की करंट लगने से मौत हो गई जिस से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया साथ ही सभी लोग ने उप केंद्र मटेरा का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जो कि मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अवर अभियंता और संविदा कर्मी लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जो कि बताते चले कि संविदा कर्मी लक्ष्मी नारायण के साथ काम करता था बबलू के जीजा मगन ने बताया कि लाइन से आम के पेड़ की डाल लग रही थी ग्रामीणों की शिकायत पर अवर अभियंता और संविदा कर्मी बबलू को डाल काटने भेजा था बबलू ने सीड डाउन लेकर डाल काटा इसके बाद तार जोड़ रहा था तभी मटेरा विद्युत ने बिना बताए बिजली सप्लाई शुरू कर दी जिससे प्राइवेट लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई और एसडीओ अवर अभियंता व संविदा कर्मी मौके से फरार हो गए जिस पर कोतवाली नानपारा में संविदा कर्मी लक्ष्मीनारायण व जेई सहाबुद्दीन के विरुद्ध भादवि संख्या 1860 धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी नानपारा पुलिस।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment