जल निकास को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े और चटकी लाठिया

जल निकास को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े और चटकी लाठिया

 

थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरबसपुर के निवासी रामनिवास पुत्र बीपत राम ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाम करीब 5:00 बजे बिपक्षी सिया राम पुत्र बोतल उर्फ राकेश, मिथुन पुत्र पिटकू ,संजय पुत्र तुलसी, निवासी हरबंस पुर थाना मल्हीपुर बरसात का पानी निकलने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे प्रार्थी ने गाली गलौज करने से मना किया तो उपरोक्त विपक्षी लात मुक्का एवं लाठी डंण्डा से मारने पीटने लगे बीज बराव कराने के लिए मेरी मां शांति देवी आई तो उन्हें भी मारा पीटा जिससे चोट आई है इस संबंध में थाना मालीपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है तथा जानकारी लेने पर थाना मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है

 

तथा वादी ने बताया कि वहां पर एक व्यक्ति बैठकर जो प्रार्थना पत्र को बदलकर अपने मन से लिख देता है और पैसा ले लेता है जिससे दिया गया प्रार्थना पत्र पर सही धारा नहीं लग पाती है

Related posts

Leave a Comment