*सीएससी अधीक्षक नें अफसरों को खिलाई फाइलेरिया की दवा*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, डीएम उज्जवल कुमार के द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में इटियाथोक सीएचसी अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह नें स्वयं के साथ खंड विकास अधिकारी सोहनलाल भारती सहित अन्य अफसरों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान को गति प्रदान की। श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फाइलेरिया से मुक्ति के लिए आज यानी गुरुवार से 27 मई तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा बहुओं के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को स्वयं उनकी उम्र के अनुसार फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। दवा की खुराक में डीईसी तथा एल्बेंडाजोल शामिल है। 2 साल से 5 साल तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली और 5 से 15 साल के बच्चों को डीईसी की दो गोली व 15 से ऊपर उम्र के सभी लोगों को डीईसी की तीन गोली के साथ एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।