*ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत*

*ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, थाना क्षेत्र अंतर्गत हरैया झूमन गांव के समीप गोंडा- गोरखपुर रेल प्रखंड पर बीती रात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरैया झूमन गांव निवासी चंद्रपाल सोनकर (38) पुत्र प्यारे लाल सोनकर रविवार देर रात किसी कार्य वस रेलवे ट्रक की तरफ गए हुए थे वापस लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आपको बता दें कि एक दिन पूर्व भी थाना क्षेत्र के भवानीपुर कलां रेलवे स्टेशन के समीप गोंडा गोरखपुर रेलवे प्रखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी पुलिस टीम के द्वारा मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त ना हो पाने पर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया था।

Related posts

Leave a Comment