छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसान 

छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसान

 

संवाददाता रतीभान इटियाथोक जनपद गोंडा

 

खबर है गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत जहां छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसानों के मुंह से आह निकलने लगी है दिन रात अपनी हरी-भरी फसलों की रखवाली करते हैं परंतु चंद मिनटों में यह बेजुबान इनके फसलों को चट कर जाते हैं बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इन आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल तो जरूर बनवा गया परंतु उसमें रखने का फरमान धरातल पर नहीं उतरी अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा आज भी किसान भुगतने को मजबूर हैं आवारा पशुओं के झुंड कभी किसानों के खेतों मैं हरी भरी फसलों को नष्ट कर रहे हैं तो कहीं सड़क के बीचो बीच बैठकर आराम फरमाते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी समस्या बनी रहती है इसी तरह जिले के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र में आवारा पशुओं का उत्पात चरम सीमा पर है जिसमें किसानों द्वारा यह बताया गया कि छुट्टा जानवर हम लोगों के हरी-भरी फसलों को नष्ट कर रहे हैं जिसको लेकर इन आवारा पशुओं को आश्रय स्थल में भेज दिया जाए परंतु संबंधित सचिव के उदासीनता के चलते अभी भी छुट्टा जानवर हम लोगों के हरी-भरी फसलों को नष्ट कर रहे हैं ।

Related posts

Leave a Comment