जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
बडे ही शान्ति पूर्वक सभी लोगो ने अदा की अलविदा की नमाज़
मैलानी लखीमपुर खीरी
आगामी आने वाली ईद के उपलक्ष्य मे पाक रमजान के महीने मे खुदा के नेक बन्दो ने देश की सलामती व लोगो की बरक्कत व हिफाजत के चलते पूरे महीने नियत दिल से खुदा की इबादत करते हुए रमजान रखे तथा आज रमजान के आखिरी जुम्मे को सभी ने नगर के नूरी मस्जिद जामा मस्जिद सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे भी मुकर्र वक्त पर अलविदा की नमाज़ अदा करके सभी लोगो को अलविदा की मुबारक बाद देते हुए एक दूसरे के गले मिले इस मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तेज तर्रार प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल उप राहुल कुमार उप कौशल किशोर उप राम बक्स तथा हमराह पुलिस कर्मियों ने पूर्ण रूप से शान्ति व्यवस्था कायम रही