नवोदय विद्यालय कक्षा 06 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

नवोदय विद्यालय कक्षा 06 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

 

नगर क्षेत्र के दो परीक्षा केन्द्रों में हुआ बदलाव

 

बहराइच। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अमिता सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 30 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक प्रत्येक विकास खण्ड के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी। सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट नवोदय डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र को कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करना अनिवार्य होगा। परीक्षा के उपरान्त प्रवेश पत्र जमा हो जायेगा। प्रभारी प्राचार्या डॉ. सक्सेना ने यह भी बताया कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दिया गया है। अब इन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाएं महाराज सिंह इण्टर कालेज (निकट इन्दिरा स्टेडियम) बहराइच में सम्पन्न होंगी।

Related posts

Leave a Comment