जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
दरअसल मामला
लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां क्षेत्र के ग्राम गदनिया से फरार चल रहे एक गौ तस्कर मुन्ना को अवैध असलहे व कारतूस के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, मुठभेड़ के दौरान मुन्ना के पैर में गोली पर लगी है,वही उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, बताया जा रहा है कि संपूर्णानगर क्षेत्र की ग्राम सुमेननगर में मुन्ना के घर में व गेहूं के खेत में कुछ प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था, वही ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव निवासी गौ तस्कर मुन्ना व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था,जिसके बाद शुक्रवार को देर शाम स्थानीय पुलिस मिली सूचना पर गौ तस्कर मुन्ना व उसके साथी को क्षेत्र के ही ग्राम गदनिया से हरिया होते हुए नेपाल भागने की फिराक में है, कई मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना व उसके साथी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उधर से मुन्ना ने फायरिंग शुरू कर दी,वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुन्ना के पैर में गोली लग गई वही उसका एक साथी फिरोज गन्ने के खेत से फरार होने में कामयाब हो गया, जिसके बाद पुलिस घायल मुन्ना को पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मुन्ना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
बाइट= संजय नाथ तिवारी,सीओ पलिया