जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
थाना मैलानी पुलिस ने चलाया फ्लैग मार्च अभियान
मैलानी लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मे शान्ति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल उप उप निरिक्षक राहुल कुमार उपनिरिक्षक राम बक्स सिह व आरक्षी विकास कुमार आरक्षी आरिफ सहित आरक्षी सचिन कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने नगर के मुख्य बाजार पुराना बाजार धर्मशाला रोड तिकुनिया तिराहा खुटार रोड चमन चौराहा पलिया रोड नगर समस्त नगर मे पैदल फ्लैग मार्च अभियान चलाया साथ संद्धिग्ध दिखाई देने पैदल व वाहन चालकों को रोक कर उनसे पूछताछ भी जिससे अवारा किस्म के घूमने वाले लोगों मे दहशत का माहौल दिखाई दिया