*ग्राम समाज 40 साल पुराना रास्ता पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा निर्माण रुकवाने को लेकर डीएम कार्यालय के सामने पीड़ित परिवार आमरण अनशन धरना पर बैठे* 

*ग्राम समाज 40 साल पुराना रास्ता पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा निर्माण रुकवाने को लेकर डीएम कार्यालय के सामने पीड़ित परिवार आमरण अनशन धरना पर बैठे*

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जा पर सरकारी जमीन पर निर्माण को बुलडोजर से गिराया जा रहा है वही गरीब परिवार के लोगों का दबंगों द्वारा रास्ता कब्जा करके अवैध निर्माण कराया जा रहा है आज पीड़ित परिवार अपनी मांग को लेकर डीएम कार्यालय के सामने टीन सेट नीचे आमरण अनशन धरने पर बैठे ताजा मामला कर्नलगंज तहसील थाना देहात कोतवाली क्षेत्र केअंतर्गत ग्राम दुल्लापुर तरहर सोतिया अहिरन पुरवा गांव में 40 साल पुराना रास्ता को दबंग किस्म के विपक्षी ठाकुर प्रसाद, दद्दू, भुनेश्वर, हरि शंकर, शिव शंकर ,उमा शंकर ,बाबू राम ,लल्लू, यह लोग मिलकर रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा करके चोरी-छिपे रातों-रात निर्माण कर रहे हैं। शिकायत प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव पुलिस महानिरीक्षक जिला अधिकारी एसपी को दिया जा चुका है प्रार्थना पत्र में कहा गया कि इन सभी दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो अवैध निर्माण को रोका या जाए रास्ते की जमीन खाली कराई जाए रास्ता बंद हो जाएगा गांव के लोगों को आने जाने का रास्ता नहीं रहेगा । रास्ते की जमीन को नापने दूसरे दिन लेखपाल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे दोनों पक्ष के मौजूदगी में रास्ते की जमीन अवैध निर्माण जो हो रहा था लेखपाल पुलिस बल के सामने नापा कर रास्ते की जमीन की रिपोर्ट डीएम को अभी तक नहीं सौंपा जिससे दबंग किस्म के लोग रातों-रात निर्माण कर रहे हैं जिसमें पीड़ित गरीब राजेंद्र कुमार मीडिया से बात करते हुए बताया कि रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा कर का निर्माण करा रहे हैं जिसको रुकवाने के लिए कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिया गया कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई आज परिवार के साथ डीएम कार्यालय के सामने टीन सीट के नीचे आमरण अनशन धरने पर बैठे है महिलाएं बच्चे बुजुर्ग शामिल हैं ।एलआईयू के अधिकारी आकर रिपोर्ट ले गए हैं विपक्षी पुलिस से मिलकर हमें फर्जी मुकदमे में फंसाने धमकी दे रहे 4 साल से हम अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेखपाल हल्का दरोगा कानूनगो जाते हैं उन्हीं के दबाव में फर्जी रिपोर्ट लगा देते हैं ।जबकि ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराई गई थी हमारे घर तक सड़क बनी है वह अपने खेत की जमीन बताकर ग्राम समाज की जमीन रास्ता को कब्जा कर रहे। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम अनशन से नहीं उठेंगे

विजुअल

*पीड़ित राजेंद्र की बाइट*

Related posts

Leave a Comment