तेज रफ्तार पिकप के नीचे आने से बच्चे की हुई मौत।
भीरा थाना के मूसेपुर अपने ननिहाल आया था बच्चा
लखीमपुर के फत्तेपुर निवासी अर्जुन कश्यप के पुत्र समोल कश्यप की हुई है मौत
पलिया- मझगईं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी संग पुलिस टीम ने गुलरा टांडा गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, करीब दो दर्जन देशी बंदूक, अद्दधी, तमंचा, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, रामसागर शर्मा निवासी कंधर पुर जनपद शाहजहांपुर ,राम मिलन व प्रमोद निवासी गुलरा टांडा गिरफ्तार।