*निघासन-खीरी*

*निघासन-खीरी*

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वांछित/वांरण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के कुशल मार्गदर्शन में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला मुख्यालय भेजा हैं।पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में क्षेत्र के वांछित/वांरण्टी/संदिग्ध अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ हैं

जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वांछित/वांरटी अभियान के तहत अभियुक्त रफीक पुत्र जमील निवासी ग्राम मुंशीगढ,इशहाक पुत्र टाऊ निवासी ग्राम तिनघरवा

,राजेंद्र पुत्र पूरन मौर्या निवासी हक्कलपुर मजरा छेदुईपतिया को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया हैं।मारपीट की धारा 323/324/504 में वांछित चल रहे थे।गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला मुख्यालय भेजा गया हैं।अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्र०हिमांशु आनन्द सिंह,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, जयचन्द,सुमित कुमार,महिला आरक्षी सोनिका टीम में शामिल रही।

 

संवाददाता जुबेर अंसारी

Related posts

Leave a Comment