चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस के अन्तर्गत यातायात पुलिस , बहराइच द्वारा झिंगहाघाट मोड़ तथा डिगिहा बस स्टैंड पर चालकों तथा परिचालकों तथा आम जनमानस को गोष्ठी आयोजित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा शासन द्वारा गुड सेमेरिटन को 5000/- नगद पुरुस्कार से सम्मानित किये जाने वाली योजना के बारे में बताया गया । इस अवसर पर प्रभारी यातायात श्री आनेन्द्र यादव, उ0नि0 यातायात श्री शशीकान्त कौल , आरक्षी विक्रान्त कुमार, आरक्षी रवि कुमार आरक्षी निरपम यादव मौजूद रहे ।
बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट