थाना खैरीघाट में बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक ।
आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना खैरीघाट में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।बैठक की अध्यक्षता सी ओ महसी जय प्रकाश त्रिपाठी ने की ।बैठक में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए आने वाले मुख्य त्योहार ईदुल फितर को शांति पूर्वक मनाने पर सभी लोगों द्वारा सहमति जताई गई।सी ओ महसी द्वारा साइबर क्राइम रोकने के उपायों चर्चा की गई ।बैठक में प्रधान बेहड़ा सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ,प्रधान चौकसा सतीश यादव प्रधान भवानी पुर कुलेराज, चंद्र केतु सिंह सुधीर कुमार मिश्र लवकुश शुक्ला सहित क्षेत्र के तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे रामेश्वर सिंह भदोरिया पत्रकार जिला बहराइच