6 किलोमीटर की सड़क को खोद कर क्या भूल गए ठेकेदार
1 वर्ष बीत गया सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर पत्थर भी डाले गए लेकिन नहीं शुरू हुआ कार्य
कुंडासर से वजीरगंज मार्ग पर चलने वाले लोग परेशान
हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं
ठेकेदार की लापरवाही व मनमानी के कारण परेशानियों का दंश झेल रहे हजारों लोग
बहराइच जनपद के फखरपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रही हीला हवाली
आए दिन होते रहते हैं इस रास्ते पर कई छोटे-बड़े दुर्घटना
जब से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ अब तक जा चुके हैं कई लोगों की जान व कई लोग हो चुके हैं गंभीर रूप से घायल
इस रास्ते पर डाले गए पत्थर उखड़ भी चुके और बिखर कर पूरे रास्ते पर नजर आएंगे
खानापूर्ति के लिए सिर्फ पानी का छिड़काव किया जाता है लेकिन उखड़ी हुई बजड़ियों के कारण हो रहे हैं हादसे।
आखिर इस रास्ते पर कब शुरू होगा डामरीकरण
कब मिलेगी लोगों को राहत आखिर क्यों मस्त है ठेकेदार
6 किलोमीटर की दूरी सड़क निर्माण के लिए खोदी गई पूरी सड़क बदहाल आने जाने में काफी समस्याओं का करना पड़ता है सामना।