, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

जनपद बहराइच के ग्रामसभा नरोत्तमपुर का मजरा नकहुवा गैल नया पुरवा चीरपुर की जनता 3 दिनों से हल्का लेखपाल सूचना देकर बुला लेता है सारा दिन लोग प्राथमिक विद्यालय थैलियां में बैठकर लेखपाल का इंतजार करते हैं बांटने वाले अधिकारियों का इंतजार करते हैं लेकिन यहां कोई नहीं दिखाई दे रहा है इसी मुंशी मैनेजर से पूछा जाता है तो बताया जा रहा है कि नकहुवा बाढ़ क्षेत्र से अलग है अपने लेखपाल से जानकारी लीजिए पूरा दिन व्यतीत करने के बाद लोग शाम को निराश होकर पैदल यात्रा से किसी के पास किराया है या नहीं है लोग अपने आशियाने पर 9:10 बजे रात तक पहुंच जाते हैं।

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment