*वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, करुवापारा पंचायत में संचालित आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या धाम से पधारे महंत राजकुमार दास के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली बच्चों ने लोकगीत व नृत्य के माध्यम से वृक्षारोपण एवं संरक्षण सहित शिक्षा पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया और सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बीच बीच में नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को क्रमशः साइकिल, स्टैंड फैन व प्लास्टिक की मेज एवं कुर्सी देकर पुरुस्कृति किया गया। चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल के साथ सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य पीडी मिश्रा, इटियाथोक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र मोर्या, भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा नें संबोधित करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। मनोज मिश्रा नें उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर अपनी इच्छा नहीं थोपनी चाहिए उन्हें उनकी रूचि के अनुसार पठन-पाठन की आजादी दी जानी चाहिए ऐसा करने पर आप सभी को सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सत्य व्रत ओझा, शेष दत्त शुक्ला, राजेश्वर मिश्रा, मयंक शुक्ला, अयोध्या प्रसाद ओझा, राधारमण ओझा व कई विद्यालयों के शिक्षकगण, बच्चों के अभिभावक सहित सैकड़ों की तादात क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।