*युवक ने फांसी लगाकर की खुदकशी मचा हड़कंप*

*युवक ने फांसी लगाकर की खुदकशी मचा हड़कंप*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने छत के कुंडे से फांसी लगाकर की खुदकशी सूचना पर पहुंची जानकीनगर चौकी पुलिस टीम ने मृतक को फांसी के फंदे से उरूवाकर पंचनामा भरवाने के उपरांत पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। ताजा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी नगर पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत शिवगढ़ के मजरा शिवलाल पुरवा से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी सुग्रीव यादव पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल यादव (28) रविवार सुबह 6:00 बजे के करीब घर के बरामदे में छत के गुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। परिजनों द्वारा घटना की सूचना जानकी नगर पुलिस चौकी को दी गई मौके पर हमराह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने मृत युवक को फंदे से नीचे उरुवाकर पंचनामा भरवाने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं पुलिस टीम मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है । रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related posts

Leave a Comment