यहां तो भ्रष्ट कोटेदार की बोल रही तूती के आगे नतमस्तक बना हुआ है पूर्ति महकमा

यहां तो भ्रष्ट कोटेदार की बोल रही तूती के आगे नतमस्तक बना हुआ है पूर्ति महकमा

 

संवाददाता रतीभान गोस्वामी

 

गोंडा इटियाथोक हम बात कर रहे हैं जिले के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर लाल नगर का आरोप है यहां कार्ड धारकों से अंगूठा तो जरूर लगवा लिया गया परंतु जब राशन लेने की बारी आई तो कोटेदार मनोज कुमार का समराज्य सर चढ़कर बोलने लगा कि जो करना है वह कर लो हमने विभागीय अधिकारियों को खरीद लिया है जिला पंचायत सदस्य अनवर अली ने शासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया है कि यहां के कोटेदार मनोज कुमार है जो मार्च 2022 महीने का राशन यहां के कार्ड धारकों को नहीं दिए हैं मीडिया के मुताबिक यहां यह भी बता दें कि जब इस गांव की पड़ताल की गई तो हकीकत सामने बयां करने लगी गरीबी से तंग व भूख से तड़प रहे करीब सैकड़ों कार्ड धारक चंद मिनटों में इकट्ठा होकर अपनी दुख भरी कहानी सुनाने लगे यहां के ग्रामीणों का यह आरोप है यहां के कोटेदार मनोज कुमार है जो अभी तक तो सिर्फ कटौती के साथ घंटतौली कर रहे थे परंतु अब अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन नहीं दे रहे हैं मांगने पर राशन कार्ड से नाम हटवाने की धमकी दे रहे हैं तो वहीं कुछ कार्ड धारकों का यह भी आरोप है कि राशन कार्ड की सूची में नाम डलवाने के लिए यहां के कोटेदार ने पैसे भी लिया है परंतु अभी तक सूची में नाम नहीं आया। वही जब इस बाबत डीएसओ से बात की गई तो उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया है

Related posts

Leave a Comment