*दबंग महिला प्रधान से परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे जिला अधिकारी के द्वार*
ताहिर खान
हरियावां/हरदोई विकास खंड पिहानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमर सेडा मजरा सवरदा की मूल निवासी है।ग्राम प्रधान पूनम वर्मा ने क्षेत्र की जनता के साथ अत्याचार करने की हद कर दी। क्षेत्र की जनता लगातार शासन-प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगा रही है। लेकिन प्रधान के दबाव के चलते प्रशासन कार्रवाई करने में असमर्थ है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमर सेडा में गाटा संख्या 260-261 नवीन प्रति में खाद के गड्ढे भी है। उसी जमीन में पिछले कई वर्षों से होलिका दहन किया जा रहा है। उसी जमीन में ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण कराने के लिए चार पिलर बनवाए हैं। मंदिर निर्माण रोकने के लिए स्वयं मौके पर ग्राम पहुंच कर निर्माण रुकवा दिया था। होलिका दहन के बाद आखत डालने के लिए जब ग्रामीण पहुंचे तो पूनम वर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गई और आखत डालने से मना किया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी करीब 4: गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में आखत डलवाए।इस जमीन को प्रधान अवैध कब्जा कर दूसरे समुदाय के लोगों को देना चाहती हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की शिकायत कर्ताओं को ग्राम प्रधान पूनम वर्मा आए दिन धमकाती डराती हैं। कि अगर ज्यादा शिकायत करोगे तो जान से मरवा दूंगी और फर्जी मुकदमे दर्ज करा दूंगी। तथा कई लोगों लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। 12 अप्रैल की शाम को शिकायत कर्ताओं के दरवाजे पहुंचकर डराया धमकाया गाली गलौज किया महिलाओं को मारा पीटा इस संबंध में सभी पीड़ित थाना हरियावा पहुंचे पीछे से ग्राम प्रधान भी पहुंच गई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की सभी शिकायत कर्ताओं को भगा दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी को अपनी पीड़ा बताई अपर जिलाधिकारी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शिकायतकर्ता अमरनाथ,श्रीपाल,सुरेश कुमार, अंबिका सिंह,अभिनव सिंह,दिनेश कुमार,पवन कुमार, श्री राम, वीरपाल,अमित कुमार, हरिश्चंद्र, कमलेश,राहुल दिक्षित,जागेश, रघुनंदन,नीलम,गंगा देवी,मीना देवी,पूनम,मीरा,सुनीता,सुनीता शांति देवी, पार्वती, चमेली, रामदेवी,प्रवेश,रमेश, कांशी राम, सुरेंद्र,वरुण, गुलाब, सुरेश भन्नू सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।