*महिला थाने के पास दो पक्षों में जमकर हई मारपीट, पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा* 

*महिला थाने के पास दो पक्षों में जमकर हई मारपीट, पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा*

 

ताहिर खान

 

 

हरदोई। पति पत्नी के बीच आपसी समझौते के बाद महिला थाने से बाहर निकलते ही दोनों पक्ष आपस में भीड़े दोनों पक्षों में, जमकर हुई मारपीट, थाना शहर कोतवाली इलाके के पंडित पुरवा निवासी राहुल वर्मा द्वारा पत्नी की विदाई को लेकर महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके निस्तारण के लिए पाली थाना इलाके के मुडेर निवासनी ममता देवी को थाने बुलाया गया था दोनो पक्षों की बात सुन कर महिला थाना प्रभारी रामसुखारी ने दोनों पक्षों को आपसी समझौते के बाद थाने से रवाना कर दिया, महिला थाने के बाहर आते ही पत्नी ममता व ससुर ने सिकायत कर्ता पति राहुल वर्मा को पिटने लगे, महिला थाने के बाहर मारपीट होता देख मौके पर भारी भीड जमा हो गई, पति पत्नी के लम्बे ड्रामे के बाद महिला थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया, मारपीट हो जाने के बाद मौके पर पहुंची महिला थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों का 151 में किया चालान।

Related posts

Leave a Comment