*योगी राज टू में कही बुलडोजर तो कहि कुर्की*

*योगी राज टू में कही बुलडोजर तो कहि कुर्की*

 

*शामली*

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में प्रशासन ने सपा से कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए नाहिद हसन की राइस मिल को अपने कब्जे में ले लिया है।

बताया गया कि 2019 में कृषि उत्पादन मंडी समिति ने सपा विधायक नाहिद हसन की राइस मिल के नाम पर करीब 16.30 लाख रुपये बकाया की आरसी जारी की थी। वहीं सोमवार को प्रशासन ने पुलिस बल को साथ लेकर विधायक नाहिद हसन की राइस मिल की कुर्की करते हुए कब्जे में ले लिया।

Related posts

Leave a Comment