लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार.
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में चैत्र राम नवमी के उपलक्ष्य में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों का जमा वाडा होने लगा।अखंड रामायण समाप्त होने के बाद भजनों का आयोजन किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर से आयी भजन गायिका शिप्रा सलोनी को आमंत्रित किया गया है। भजनों की शुरुआत स्थानीय भजन गायक परमानंद शर्मा ने ‘ गणराज पधारो उत्सव तो आयो राजा राम को… के भजनों की शुरुआत किया। उसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने भगवान राम के साथ साथ माता रानी, खाटू श्याम और राणी सती दादी जी के भजनों की प्रस्तुति पर भक्तों ने खूब मस्ती की। उन्होंने गाया’ सजा दो घर को गुलशन सा घर में राम आये हैं..आयो सांवलियो सरकार लीले पे चढ़ के.. हमको नचा ले बाबा अपने दरबार में.. लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार.. .चलो बुलाया आया है माता ने बुलाया है..मैं परदेशी हू पहली बार आया हूँ तुने मुझे बुलाया शेरा आलिये मै आया मै आया शेरा वालिये.. यशोदा मईया दे दो बधाई.. आदि कई भजनों की हाजिरी लगाई दरबार में तमाम प्रकार के छप्पन भोग का प्रसाद से भोग लगाया गया । उसके बाद हवन व पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ जिसमें भक्तों ने हवन कर आहुति दी । उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ और भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों और भक्तों का स्वागत मंदिर कमेटी के मंत्री संजय अग्रवाल ने किया। महिला मंडल द्वारा राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की झांकी निकाली गई। ये आयोजन श्री राम जानकी धर्मादा समिति द्वारा किया गया