*सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते जिम्मेदार*
रिपोर्ट – शिव भगवान दीक्षित
पिहानी/हरदोई विकासखंड पिहानी क्षेत्र के राभा गांव में बना आयुष्मान भारत एंड वैलनेस सेंटर जिसमें सरकार के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वैलनेस सेंटर पर चारों तरफ लगा है गंदगी का अंबार। वैलनेस सेंटर के अंदर नीचे की फर्श कई जगह से टूटी हुई है बाउंड्री वाल भी टूटी हुई है। जिसकी देखरेख वाला कोई ना होने के कारण ऐसा हो रहा है। शासन प्रशासन की नजर राभा गांव में बने आयुष्मान भारत एंड वैलनेस सेंटर पर भी पड़ जाए तो उसकी दशा और दुर्दशा दोनों ही संभल सकती हैं। सरकार के वादे हवा हवाई नजर आते हैं। वहां ना डॉक्टर है ना दवाई वादे हवा हवाई।