जोगिनी मां दुर्गे की मंदिर पर अष्टमी के दिन 12 घंटे का हरकीर्तन हुआ संपन्न
सोनभद्र संवादाता
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा थाना के अंतर्गत जोगिनी ग्राम सभा में नवरात्र में नवमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरकीर्तन का हुआ आयोजन जो अगल-बगल के गांवो से आए हुए लोग भी योगदान के साथ-साथ सहयोग भी किए एवं बाटी चोखा काफी संख्या में उपस्थित होकर लोग प्रसाद ग्रहण किए और सुव्यवस्थित ढंग से 12 घंटो का हरकीर्तन रहा संपन्न हरकीर्तन के पश्चात यानी नवमी के दिन भंडारा होगा संपन्न जो यह आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से अगल-बगल गांव के लोग सहयोग करते हैं वही ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह पटेल व पूर्व प्रधान श्री श्याम बिहारी यादव एडवोकेट जी एवं पूरे ग्राम वासियों का संपूर्ण योगदान रहा