*पुलिस मुठभेड में में 25,000/- का इनामिया अन्तरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड में गौ तस्कर को लगी गोली-*

*पुलिस मुठभेड में में 25,000/- का इनामिया अन्तरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड में गौ तस्कर को लगी गोली-*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

नवाबगंज क्षेत्र से गोवंश से लदा हुआ एक ट्रक बरामद हुआ था जिसमें 24 राशि गोवंश लदे थे जिसमें से 04 की मृत्यु हो गयी थी। बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0-99/22, धारा 419,420,467,468,471 भादवि, 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर गौ तस्करी में संलिप्त आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 नवाबगंज को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस ने सुरागरसी पतारसी कर घटना में संलिप्त एक आरोपी अभियुक्त दिलीप यादव को दिनांक 08.04.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा गैंग लीडर सलीम की तलाश जारी थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया था।

दिनांक 09/10.04.2022 की रात्रि गैंगलीडर सलीम दोबारा अपने साथी अभियुक्तों के साथ गोवंशीय पशुओं को बांध कर तस्करी करने हेतु थाना नवाबगंज क्षेत्र में रखा हुआ था। मुखबिर खास की सूचना पर प्र0नि0 नवाबगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचकर अभियुक्तों की घेराबन्दी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया था एक गोली पुलिस वाहन के सीसे पर लगी जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक गोली प्र0नि0 नवाबगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जो बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली अभियुक्त सलीम को लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया था। अभियुक्त के कब्जे से व घटनास्थल से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 06 अदद गोवंशीय पशु व 03 अदद गड़ासा आदि को बरामद किया गया। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सी0एच0सी0 नवाबगंज भेजा गया था वहां से पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त सलीम एक अर्न्तराज्यीय गौ तस्कर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ गोवंशीय पशुओं की तस्करी उ0प्र0, बिहार व झारखण्ड राज्यों में किया करता था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

Related posts

Leave a Comment