श्री मद भागवत महापुराण कथा पर नवरात्र में आज अन्तिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी ।

श्री मद भागवत महापुराण कथा पर नवरात्र में आज अन्तिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी ।

 

जयप्रकाश वर्मा

 

सोनभद्र।

 

सोनभद्र ब्यूरो| चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस से प्रारम्भ हुआ था आज अश्टमी के दिन कलस विसर्जन के साथ कथा का समापन हुआ । रविवार कोविशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमे सभी को प्रसाद ग्रहण करने के लिए यज्ञ समित ने आग्रह किया जा रहा है आज भगवान को किसी भी रूप में उपासना से सभी तरह की बाधाएं खत्म होती हैं।ककराही सहकारी समिति स्थित प्राँगण में सात दिवसीय श्री मद भागवत महा पुराण कथा में दर्शन परिक्रमा से विद्या, धन, संतान संबंधी इच्छाओं की पूर्ति होती है।

 

ऐसी मान्यता है कि ।नवरात्र के अवसर पर श्री मद भागवत महा पुराण सुनने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।वही कथा समिति द्वारा श्रद्धालुओ को के दर्शन पूजन हेतु पूरी तरफ से व्यवस्था करायी गई है।जिससे किसी की प्रकार की समस्या न हो।इस दौरान कथा समिति के व्यवस्थापक जी एम सिंह उर्फ गवर्नमेंट सिंह अधिक्षक इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज, ओम प्रकाश केशरी, राजू केशरी पूर्व प्रधान, राकेश सिंह ,विजय नारायण मिश्रा, अरुणपति तिवारी, डॉ विनोद कुमार मौर्या लाईफ़ केयर हॉस्पिटल ककराही, श्याम नरायन विश्वकर्मा प्रबन्धक इंडियन बैंक, अनिल कुमार जायसवाल, अभिमन्यु सिंह अधिक्षक जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, जयप्रकाश वर्मा, रसिया राज, ओमप्रकाश वर्मा, दिलिप प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, अजय कुमार मिश्रा, विपिन केशरी,आशुतोष कुमार सिंह तबला स्टार साथियों राजस्थान के कोटा से चल के आये झांकी लीला के लिए आकषर्क का केन्द्र रहा भारी सख्या सहितभागवत कथा प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment