*शट डाउन लेकर फॉल्ट दुरुस्त करते समय पुनः शुरू कर दी सप्लाई, मौत*
*प्राइवेट लाइन मैन की मौत, मटेरा पावर हाउस में प्रदर्शन, एसडीओ और जेई फरार*
नानपारा, बहराइच। कोतवाली नानपारा के डिहवा गांव निवासी एक प्राइवेट लाइन कर्मी शनिवार का शट डाउन लेकर लाइन दुरुस्त कर रहा था। उसी दौरान मटेरा फीटर से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सभी जेई को मौत का जिम्मेदार बताते प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके से अवर अभियंता और एसडीओ फरार हो गए हैं। परिवार का ग्रामीणों के साथ धरना चल रहा है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम डिहवा निवासी बबलू उर्फ बुधराम (30) पुत्र घसीटे मटेरा विद्युत उप केंद्र में संविदा कर्मी लच्छी के साथ लाइन जोड़ने का काम करता था। बबलू के जीजा मगन बिहारी ने बताया कि एचटी लाइन से आम के पेड़ के डाल लग रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर अवर अभियंता और संविदा कर्मी ने बबलू को डाल काटने के लिए भेजा। बबलू ने शट डाउन लेकर डाल काटा। इसके बाद तार जोड़ना शुरू किया। तभी मटेरा विद्युत उप केंद्र से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। मौके पर ही करंट लगने से बबलू की मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे। सभी का कहना है अवर अभियंता शहाबुद्दीन ने बिजली सप्लाई शुरू कराई। जिससे बबलू की मौत हुई है। वहां से ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र मटेरा पहुंच गए। यहां पर सभी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के उप केंद्र में घेराव के चलते एसडीओ और अवर अभियंता उप केंद्र से फरार हो गए। उधर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर नानपारा कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। ग्रामीणों से वार्ता चल रही है। लेकिन ग्रामीण मुआवजा और जेई पर कारवाई की मांग कर रहे हैं।
*बाइट मृतक का मामा*
*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*