*लखनऊ के अमीनाबाद छेदीलाल धर्म शाला में कि गयी ईद

*लखनऊ के अमीनाबाद छेदीलाल धर्म शाला में कि गयी ईद मुबारक को लेकर एवं चुनाव को देखते हुए लखनऊ थाना कैसरबाग एसी पी,थाना हजरतगज एसी पी व हजरतगज एंडी सी पी ने लोगों को बुलाकर रक्खी मिटिग जहां थाना प्रभारी अमीनाबाद कृष्ण वीर व उनकी टीम रही मौक़े पर रहे मौजूद वहीं लोगों त्हवार को शान्ती पूर्वक मनाने को कहा एक दूसरे से भाई चारा बनाते हुए लोगों से शान्ती व अमन बनाए रखने को कहा सभी लोग अच्छे से से त्हवार मनाए किसी प्रकार की सम्सिया होती है तो तत्काल 112 पर सूचना दे व अपने क्षेत्र के थाने पर बताए किसी भी प्रकार की कोई फालतू अफवाहें न फलाए धारा 144 लगू के दौरान भीड़ इकठ्ठा न करें उसका भी खास ध्यान रक्खे ,,,,,,,,,,, लखनऊ से क्राइम ब्यूरो नबी अहमद ,,,,,,,,,,,,,,,,इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*,,,,,,,,,,,,

Related posts

Leave a Comment