जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

 

डीएम और एसपी ने स्वयं तलाशी लेकर देखा परीक्षा का हाल

 

 

गोंडा जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लावइ मानीटरिंग के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरों एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को भीखीराम बरसाती लाल इंटर कालेज बालपुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज बालपुर फतेहपुर, हरिकृष्ण ओझा इंटर कालेज परसा गोड़री तथा पृथ्वीपाल इंटर कालेज चैरी हलधरमऊ का औचक पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों पर डीएम व एसपी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण तथा केन्द्रों व्यवस्थपकों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम व एसपी स्वयं परीक्षा दे रहे छात्रों की तलाशी ली तथा कक्ष निरीक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कक्ष में भ्रमणशील रहें तथा नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराएं। डीएम ने प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे डबल लाॅक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें कि प्रश्न पत्र हर हाल में गोपनीय रहें।

Related posts

Leave a Comment