सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र महसी के अंतरगत विभिन्न अस्थानो पर डॉक्टर प्रवीण पांडेय ,डाक्टर राकेश मौर्या RI नोडल व BCPM राम अचल के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जन जागरूकता रैली ,माता बैठक, ट्रिपल A बैठक ,स्कूलों में हैंड वास आदि जागरूकता वाले कर्यक्रम विभिन्न जगहों पर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।यह अभियान दो अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा जिसमें आगामी दिनाँक 15 अप्रैल से दस्तक अभियान होगा जिसमें आशा बहने घर घर जा कर 0 से 2 वर्ष के बच्चों वाले घरों पर संचारी रोग नियंत्रण का स्टीकर लगाएंगी और बुखार के मरीजों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र महसी में रिफर करेंगी।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...