इटियाथोक क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई छिनैती ई रिक्सा चालक के साथ हुई मारपीट
वहीं चाकू के नोक पर इस घटना को दिया अंजाम क्षेत्र में फैली सनसनी
रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक।थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरशहा गांव के पास सोमवार को दिन दहाड़े ई-रिक्सा चालक के साथ मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर छिनैती की घटना को तीन लोगो ने अंजाम दिया। हल्ला गोहर करने पर आसपास खेत मे मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तबतक मामले में शामिल तीनो युवक भागने लगे। ग्रामीणों ने किसी तरह दौड़ाकर तीन में से एक युवक,,,,,,,,को दबोच लिया। ग्रामीणों के पूछताछ में उसने खुद के सहित अन्य दोनो के कंचनपुर का निवासी बताया।यह भी स्वीकार किया कि चालक से उसने जंजीर और मोबाइल छीना था जो लौटाया है। उसने यह भी बताया कि अन्य साथियों ने चालक से क्या छीना उसकी कोई जानकारी नही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौसिहा गांव निवासी चालक,,,,,
ने बताया कि मल्लापुर के पास उसके ई-रिक्शा को तीनों लोगों ने बुक कराया और तिर्रे मनोरमा जाने के लिए उसपर बैठकर आगे बढ़े। रास्ते में उसके साथ चाकू दिखाकर मारपीट करके घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके पास रखे 10 हजार नगद, मोबाइल और जंजीर भी छीन लिया। पीड़ित चालक ने बताया कि उसके पुत्री का मुंडन होने वाला है, जिसकी खरीदारी के लिए वह रकम अपने पास रखे हुए था। पीड़ित ई-रिक्सा चालक ने थाने में पहुंचकर पुलिस में शिकायत की है।
मौके से लोगो ने डायल 112 पुलिस को फोन किया। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को थाने पर पहुंचाया है।
दिन दहाड़े हुई छिनैती की इस घटना से आस पास के लोगो मे भय व्याप्त है, और हर तरफ इसी विषय को लेकर लोग चर्चाएं कर रहे है।
थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एक आरोपी कब्जे में है, अभी पीड़ित की तहरीर नही मिली है।