खीरी प्रशासन अभियान चलाकर करे जिले को झोलाछापों से मुक्त,
– रमियाबेहड़ इलाके में सीएचसी अधीक्षक ने दो फर्जी क्लीनिक किये सीज।
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में बड़े पैमाने पर गरीब, कमजोर, और मध्यम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ चल रहा है। जिसका जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा है। क्योंकि जनपद में बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग होम्स, हास्पिटल्स, तथा सबसे अधिक झोलाछाप डाक्टरों का बोलबाला है। मीडिया में अखबारों व चैनलों पर लखीमपुर खीरी में झोलाछापों के इलाज से होने वाली घटनाएं चलती व प्रकाशित होती रहती हैं। इसीक्रम में रमियाबेहड़ के सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछापों के खिलाफ अभियान चला दिया और गुरुवार इलाके में छापेमारी शुरू कर कुछ फर्जी दवाखानों को सीज कर दिया। जिससे इलाके के झोलाछापों में दहशत फैल गई है। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आई है, गुरुवार दिनांक 07/04/2022 को स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान रमियाबेहड़ कस्बे में स्थित कई महीनों से चल रहे अवैध हॉस्पिटल श्रद्धा नर्सिंग होम व जय गुरुदेव मार्केट ढखेरवा बाजार में स्थित मेघा विक्रम क्लीनिक को प्रशासन की मौजूदगी में तत्काल सीज कर दिया गया। जिससे क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है आपको बता दें कि इसी क्रम में अवैध हॉस्पिटल भारती हॉस्पिटल, राय हॉस्पिटल, व एमडी हॉस्पिटल को नोटिस चस्पा कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है छापेमारी के दौरान तेजतर्रार व ईमानदार ऑफिसर और झोलाछाप डॉक्टरों पर पैनी नजर रखने वाले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, एसडीएम धौराहरा, तहसीलदार धौराहरा संतोष शुक्ला, चौकी इंचार्ज कफारा मय पुलिस बल सहित मौके पर उपस्थित रहे।