*अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर,एचसीएल फाउंडेशन, सेवामोब व स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप*
*कैप के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य ,सामान्य, बिमारियों के विषय में बताया*
ताहिर खान ,हरदोई -एचसीएल फाउंडेशन सेवामोब,एव स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा पर मोबाइल हेल्थ क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही सामान्य बिमारियों के विषय में विस्तार से बताया गया।चिकित्सक टीम की ओर से डाक्टर ए पी सिंह ने बताया की मोबाइल हेल्थ क्लीनिक के माध्यम से लोगों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए जागरूक किया,साथ ही सामान्य बिमारियों के विषय में जानकारी देते हुए उनके लक्षण और बचाव के तरीकों आदि के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया गया।कैंप के माध्यम से सामान्य बिमारियों से ग्रसित करीब साठ मरीजों को निशुल्क दवा आदि वितरण की गई,साथ ही लक्षण जाहिर होने पर ब्लड सैंपल भी लिए गए।इस मौके पर सीएचसी अधीचक हेमंत राजपूत एलटी अंकित मिश्र, स्टाफ नर्स,सुचित्रा अग्निहोत्री रामशंकर आदि मौजूद रह।