*ब्रेकिंग न्यूज*
*बढ़ते दामों के इंतजार कर रहे पेट्रोल पम्प मालिक*
*ग्राहकों को लगवा रहे चक्कर नहीं दे रहे पेट्रोल*
*लखीमपुर खारी के बेहजम रोड पर लीलाकुआ के आगे कैमासुर के पास लगी पेट्रोल पम्प पर अगर आप पेट्रोल लेने जाएंगे तो पेट्रोल नहीं मिलेगा क्योंकि पेट्रोल पम्प के मालिक को इन्तजार है पेट्रोल के दाम बढ़ने का। गुप्त सूत्रों के अनुसार पेट्रोल पर्याप्त होने के बावजूद ग्राहकों को पेट्रोल नहीं दिया जाता है, ग्राहक लगभग एक हफ्ते के ऊपर से पेट्रोल पम्प से मायूस होकर खाली हांथ लौट रहे हैं। ग्राहक 4/5 दिन से पेट्रोल पम्प के चक्कर लगा रहे हैं मगर पेट्रोल पम्प का मालिक कहीं पेट्रोल का स्टाक खत्म, कहीं मशीन खराब होने का बहाना बनाकर ग्राहकों को पेट्रोल पम्प से वापस घुमा देता है। पेट्रोल के लिए लोग 7/8 किलोमीटर का चक्कर लगा रहे हैं। इनकी मजबूरी का फायदा ब्लैक पेट्रोल बेंचने वाले उठा रहे हैं। आखिर इन पेट्रोल पम्प के मालिक के ऊपर कार्यवाई क्यों नहीं हो रही है।*