हाइस्कूल विज्ञान परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, एफआईआर दर्ज
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में सोमवार को एक मुन्ना भाई हिमराज पुत्र नार सिंह निवासी ख़ोराडिह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर अपने ही गाव के राजू चौहान पुत्र भिखारी लाल कि जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था। विद्यालय प्रशासन ने उसे पकड़ा और करमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुन्ना भाई को पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने कालेज प्रशासन की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा धारा 419परीक्षा अधिनियम 6/8केतहत केश कर लिया है।