बहराइच स्क्रिप्ट
स्लग -स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक संसाधन केन्द्र मिहींपुरवा पहुंची थी विधायक बलहा
एंकर -बहराइच ब्लाक संसाधन केन्द्र मिहीपुरवा में आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक बलहा सरोज सोनकर ने जमकर शिक्षकों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने विधानसभा बलहा के शिक्षकों को योग्य कर्मठ बताते हुए परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बलहा विधान सभा के शिक्षक काफी योग्य व कर्मठ हैं जिसके चलते यहां के बच्चे खेल के क्षेत्र में, प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में तथा रंगोली आदि के क्षेत्र में काफी आगे है हमारी यहां के छात्रों व शिक्षको को शुभकामना है तथायह विश्वास है कि आप सब इस विधानसभा व जनपद का नाम काफी रोशन करेंगे । कुछ माह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलहा आगमन पर मिहींपुरवा के शिक्षकों की ओर से बनाई गई रंगोली को मुख्यमंत्री ने देख कर काफी सराहा था। जिसके बाद जिला के आलाधिकारियों ने भी मिहींपुरवा के शिक्षकों की काफी प्रशंसा भी की थी । किंतु विधानसभा चुनावों से पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों पर की गयी टिप्पणी को लेकर विधायक बलहा को शिक्षको के विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन सोमवार को स्कूल चलो कार्यक्रम के दौरान विधायक बलहा सरोज सोनकर की ओर से की गयी शिक्षकों की प्रशंसा के बाद विधानसभा बलहा के शिक्षक काफी गदगद दिखे।
बाइट -सरोज सोनकर विधायक बलहा