*पिहानी में ताहिर पब्लिक स्कूल में लगा एक दिवसीय विज्ञान प्रोजेक्ट यंत्र मेला*
*मेले में छात्रों ने लगाई वैज्ञानिक विधि से तैयार आधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी*
*प्रदर्शनी ने लोगों का मन मोहा:वाॅइस गन रही आकर्षण का केंद्र*
ताहिर खान
पिहानी/हरदोई।कस्बे में सबसे बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रख्यात इंग्लिश मीडियम शिक्षण संस्थान विद्यालय “ताहिर पब्लिक स्कूल पिहानी” में सोमवार दिनांक 4 अप्रैल 2022 को सभी छात्रों के परीक्षा फल वितरित किए गए।इस दौरान स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया।कक्षा 5 से 8 तलक के होनहार छात्रों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।इस विज्ञान मेले की सजावट और बानगी लोगों का मन मोह रही थी।परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के चलते सभी छात्रों के अभिवावक भी मौजूद रहे।जिन्होंने प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठाया और साइंस एवं एक्टिविटी टीचर से सीखकर छात्रों द्वारा बनाए गए आधुनिक वैज्ञानिक यंत्र प्रोजेक्टों की जमकर सरहाना की।प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिवावक और साइंस एंड एक्टिविटी टीचर शौज़ब ज़ैदी,प्रबंधक सैफ ज़ैदी, प्रिंसिपल प्रवीण पांडे,संजीव सर,अज़ीज़ुल सर व नाज़िया,गीता व एकता और समस्त शिक्षकों का स्टाफ पूरे समय मौजूद रहा।ताहिर पब्लिक स्कूल के कक्षा 5,6,7,और 8 के सभी छात्र एवं छात्राएँ वैज्ञानिक विधि से आधुनिक यंत्र उपकरण जैसे-वाटर कूलर,पावर हाउस, वाटर डिस्पेंसर,एटीएम मशीन, वाॅयस गन,रुम हीटर,विंड मिल,हाइड्रोलिक लिफ्ट, वैक्यूम क्लीनर,चिली कटर मशीन,इलैक्ट्रिक फैन और टेबिल लैम्प इत्यादि प्रोजेक्ट तैयार करके लाए।यहाँ खास बात जो देखने में आई वो यह कि स्कूल के छात्रों ने जितनी लगन और मेहनत से जो-जो यंत्र प्रोजेक्ट तैयार करके प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए उनमें उपयुक्त सामग्री और बनाने की विधि व उपयोग सहित विधिवत विस्तृत जानकारी निर्बाध रुप से इंग्लिश भाषा में बच्चे बोलकर दर्शकों को बताते नजर आए।यूँ तो सभी छात्रों के द्वारा बनाए गए यंत्र प्रोजेक्ट अपनी-अपनी खूबियों से लोगों का मन मोह रहे थे मगर वाॅयस गन सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र रही।जिन्हें देखकर अभिवावकों ने जमकर बच्चों और अध्यापकों की सराहना की।इस विज्ञान प्रदर्शनी में शादमा ज़हरा, साक्षी,अदीबा,दिपाली, हर्षिता,लकी,इकरा हसन, सार्थक,मेंहदिया ज़हरा, सिमरन पाल,उम्मे तहूरा,शगुन गुप्ता,देव गुप्ता,मुस्कान सिंह, अरशी खान,अदीबा,सौम्या गुप्ता,अवनीश चौहान, संकल्प गुप्ता,अदिति शर्मा,इछित शुक्ला,अयान खान इत्यादि छात्र एवं छात्राएँ अपने-अपने प्रोजेक्ट सहित उपस्थित रहे।