एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
संसू गजाधरपुर बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त व तलाशी के दौरान एक देसी तमंचा व दो कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है एसओ परमानन्द तिवारी ने बताया रात्रि गश्त के दौरान चलाई जा रही चेकिंग अभियान में कुंडासपरा के नहार पुलिया के पास फखरपुर थाना क्षेत्र के खालिद पुर निवासी अफसर अली पुत्र असगर अली को हल्का दरोगा नरसिंह देव वह बीट प्रभारी अबरार खान वह प्रदीप यादव ने चौराहे पर लगाई गई नाकाबंदी के दौरान निकल रहे युवक की रोक कर तलाशी ली ली गई तो 12 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं जिसे पकड़ कर धारा तीन बटे 25 के तहत न्यायालय के समक्ष भेजा गया है ।