*महिलाओं को झांसी की रानी बनना होगा —एसडीएम स्वाति शुक्ला*

*महिलाओं को झांसी की रानी बनना होगा —एसडीएम स्वाति शुक्ला*

 

ताहिर खान

 

सशक्तिकरण अब हमें करना होगा ,आगे हमें बढ़ना होगा ।

कंक्रीट से भरे रास्तों में भी नंगे पांव चलना होगा,अब हमें बढ़ना होगा। बहुत लोग हैं रोकने वाले,झांसी की रानी अब बनना होगा।महिलाओं जाग जाओ,सशक्तिकरण अब हमें करना होगा इन्हीं पंक्तियों के साथ एसडीएम सवायजपुर ने गायत्री प्रज्ञा पीठ पर नवरात्रि साधना पर्व पर जागो शक्ति स्वरूपा नारी व महिला सशक्तिकरण गोष्ठी के दौरान कही। कार्यक्रम का शुभारंभ सवायजपुर एसडीएम स्वाति शुक्ला, विजयलक्ष्मी सिंह, एंटी रोमियो टीम प्रभारी धर्मेंद्र बिश्नोई,प्रियंका चौहान प्रतीक्षा राघव, व कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मनचलों की खैर नहीं, महिला पुलिसकर्मी शोहदों खबर लेगी। महिला अपराध पर नियंत्रण एवं उच्चकों पर नकेल सकने वूमेन्स प्रोटेक्शन दल का गठन किया है। बताया कि महिलाओं, छात्राओं व युवतियों के साथ किसी तरह की अभद्रता, छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार का उत्पीड़न जैसे मामलों पर नकेल कसने के लिए महिला पुलिस दल का गठन किया गया है। जिसपर शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एंटी रोमियो टीम प्रभारी धर्मेंद्र विश्नोई ने कहां की गठित दल को स्कूल, कॉलेज, आफिस सहित अन्य चिह्नित जगहों पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक, के साथ साथ महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना व लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं थाने जाने में संकोच करती हैं, वो सहजता पूर्वक अपनी शिकायत उक्त महिला पुलिस अधिकारियों को फोन कर दर्ज करा सकेंगी। आवश्यकता पड़ने पर उसके नाम को गुप्त भी रखा जाएगा। कार्यक्रम को विजयलक्ष्मी, एंटी रोमियो टीम की प्रियंका चौहान, प्रतीक्षा राघव ,साधना कपूर, नीलम शर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया ।नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं ने देवी गीत गाए।

Related posts

Leave a Comment