*अपर पुलिस अधीक्षक के साथ नवांगतुक सीओ हरियावाँ परशुराम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर किया पैदल गस्त*
ताहिर खान
पिहानी /हरदोई।चैत्र माह के नवरात्रि एवं रमजान माह के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने एवं नागरिकों की सुरक्षा दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह व नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियावाँ परशुराम सिंह के साथ एसएसआई रमेश सिंह,कस्बा इन्स्पेक्टर धर्मेंद्र विश्नोई, एसआई मोहम्मद अजीम व भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गस्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने जन साधारण से वार्ता की और उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।लोगों को भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-पाठ एवं इबादत करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कोई कार्य न करें जिससे कस्बे में अशांति का माहौल हो।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया जा रहा है।क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों पर पूजा पाठ के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है,जिससे आम जन-मानस सुरक्षा संबंधी कोई असुविधा न महसूस करे इसके अतिरिक्त मोबाइल,महिला शक्ति तथा पी.आर.वी. वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।