परीक्षा पे चर्चा’ पीएम से लाइव रूबरू होंगे छात्र

परीक्षा पे चर्चा’ पीएम से लाइव रूबरू होंगे छात्र

 

केंद्रीय विद्यालय गोण्डा व नवोदय विद्यालय, मनकापुर, गोण्डा में परीक्षा पे चर्चा 2022 का सजीव प्रसारण की तैयारियां पूर्ण

 

गोण्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को अपने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से रूबरू होंगे। माननीय प्रधानमंत्री चर्चा के दौरान परीक्षा में तनाव मुक्ति और खुले, स्वस्थ मन से परीक्षा में शामिल होने का संदेश देंगे। लाइव प्रसारण के माध्यम से छात्र पीएम का मार्गदर्शन व सुझाव सुन तथा देख सकेंगे। इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में केंद्रीय विद्यालय गोण्डा के प्राचार्य श्री अभिषेक त्रिपाठी व नवोदय विद्यालय, मनकापुर, गोंडा के प्राचार्य श्री जे.पी. सिंह ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण से सम्बंधित समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैंI नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक-01-04-2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इन विद्यालयों मे किया जाएगा । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी उत्साहित है।

Related posts

Leave a Comment