संडीला कोतवाल डीके सिंह की दरियादिली व दयालुता* ,दी ग्राम टुडे ताहिर खान

*संडीला कोतवाल डीके सिंह की दरियादिली व दयालुता* ,दी ग्राम टुडे ताहिर खान

इमानदारी न रही कहीं भी,अच्छाई भी बिलख रही

भाईचारा, सहयोग, मदद सब बंद गठरी में सिसक रही।

 

वही दूसरों की मदत कर सकता हैं,जो दर्द के एहसास को समझता हैं।

ना दौलत से, ना शोहरत से, ना बंगला-गाड़ी रखने से,

मिलता है सुकून दिल को, किसी गरीब की मदत करने से।

संडीला कोतवाल डीके सिंह व के के तिवारी के साथ समस्त स्टाफ ने जिला हरदोई अतिथि होटल के सामने एक महिला को भीख मांगते देखा। कोतवाल डीके सिंह अपने को रोक न सके और उस महिला को पास बुलाया। कोतवाल महिला की हालत देख भावुक हो गए। कोतवाल ने भीख मांगने वाली महिला की आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने अपना पर्सनल नंबर देते हुए कहा कि भीख मांगना बंद करो ।कुछ काम करो , फेरी आदि लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हो, इसके लिए उन्होंने महिला को प्रेरित किया ।

ऐसे ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ, हृदयवान, दयालु, संडीला कोतवाल को बारंबार प्रणाम

Related posts

Leave a Comment